गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: मालिक भाई सौरभ-गौरव लूथरा थाईलैंड में गिरफ्तार, जल्द भारत लाएगी गोवा पुलिस
गोवा के अर्पोरा स्थित ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में 6 दिसंबर को हुई भयानक आग की घटना में बड़ा मोड़ आ गया है। क्लब के मालिक भाई सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड के फुकेट में एक होटल से हिरासत में ले लिया गया है। थाईलैंड प्रशासन के सहयोग से अब इन्हें भारत प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। गोवा पुलिस की एक टीम जल्द ही थाईलैंड रवाना हो रही है, जो दोनों भाइयों को कस्टडी में लेकर गोवा लाएगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस हादसे में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर स्टाफ मेंबर्स और कुछ पर्यटक शामिल थे। आग क्लब के अंदर इस्तेमाल हुए इलेक्ट्रिक फायरवर्क्स के कारण लगी थी, जो लकड़ी की छत से टकराकर भड़क उठी। घटना के समय क्लब में बॉलीवुड डीजे के इवेंट के चलते 150 से ज्यादा लोग मौजूद थे। मृतकों में नेपाली नागरिकों समेत दिल्ली के एक परिवार के चार सदस्य भी शामिल हैं। पांच लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं।
जांच एजेंसियों के मुताबिक, आग लगने के कुछ ही घंटों बाद, 7 दिसंबर को रात 1:17 बजे सौरभ और गौरव ने दिल्ली से फुकेट के लिए इंडिगो फ्लाइट (6E-1073) बुक की। सुबह 5:30 बजे वे थाईलैंड रवाना हो गए। गोवा पुलिस ने तुरंत लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया और इंटरपोल के जरिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करवाया। दोनों भाइयों के पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए गए हैं और प्रत्यर्पण प्रक्रिया के तहत MEA भी सक्रिय हो गया है।
भारत-थाईलैंड के बीच प्रत्यर्पण संधि 2015 से सक्रिय है। गोवा पुलिस और CBI मिलकर इंटरपोल के साथ समन्वय कर रहे हैं। डीजीपी अलोक कुमार ने बताया, “दोनों भाइयों का फरार होना जांच से बचने की मंशा दर्शाता है। जल्द ही वे भारत लाए जाएंगे।” एक जांच समिति गठित की गई है, जो आग के कारणों और सुरक्षा उल्लंघनों की गहराई से पड़ताल कर रही है।








