20251212 212519

रामगढ़ में तीन माह से लापता सोनू राम का नरकंकाल बरामद, मुख्य आरोपी गिरफ्तार; परिजनों ने सुभाष चौक जाम कर किया प्रदर्शन

रामगढ़ : जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मोहल्ले में तीन माह से लापता युवक सोनू राम की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने धंधार पोखर तालाब के पास से सोनू राम का नरकंकाल बरामद कर लिया है। हड्डियों के साथ कपड़े, सिरिंज और कारतूस भी मिले हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी रंजीत सिंह उर्फ नाना को गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को रामगढ़ के सुभाष चौक को चारों तरफ से जाम कर दिया और न्याय व मुआवजे की मांग की। जाम की सूचना पर रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।

पुलिस ने आरोपी रंजीत सिंह के बताए स्थान पर गुरुवार देर रात धंधार पोखर के पास से नरकंकाल के अवशेष बरामद किए गए। मौके से कपड़े, एक सिरिंज और कारतूस भी मिले, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया। शुक्रवार सुबह मोहल्ले के एक घर के कुएं से मोटर लगाकर पानी निकलवाया गया और अन्य सामग्री बरामद की गई।

अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी ने बताया, “लापता युवक सोनू राम का नरकंकाल धंधार पोखर के पास से बरामद हुआ है। आरोपी रंजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरकारी प्रावधान के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। परिजनों की जमीन संबंधी मांग भी नियमों के तहत बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।”

Share via
Share via