उर्स मेले को लेकर सरगर्मी तेज: एसपी सिमडेगा से मिला उर्स कमिटी का प्रतिनिधिमंडल, जिले की खुशहाली के लिए प्रशासन चढ़ाएगा चादर
शंभू कुमार सिंह
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिमडेगा जिला के कोलेबिरा में स्थित अंजान शाह पीर बाबा (अंजान पीर साहेब) की मजार पर होने वाले प्रसिद्ध सालाना उर्स मेला एवं कवाली कार्यक्रम की तैयारियां अब जोरों पर हैं। इस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सक्रियता बढ़ गई है।
सोमवार को उर्स कमिटी कोलेबिरा के पदाधिकारियों ने सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस. खोटरे से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान मेले की सफलता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
बैठक में मेले के दौरान आने वाली भारी भीड़, पार्किंग की उचित व्यवस्था, सुरक्षा घेरा, कवाली कार्यक्रम के समय कानून-व्यवस्था बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस. खोटरे ने कमिटी सदस्यों को पूर्ण आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन मेले के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करेगा। उन्होंने सद्भावना का संदेश देते हुए कहा: “कोलेबिरा के पीर बाबा की मजार के प्रति लोगों की गहरी आस्था है। हर वर्ष की परंपरा के अनुसार इस बार भी प्रशासन की ओर से मजार पर पहली चादर चढ़ाई जाएगी। हम बाबा से पूरे जिले में अमन, चैन और भाईचारा कायम रहने की दुआ करेंगे।”
यह मुलाकात उर्स कमिटी के सदस्यों के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों की मौजूदगी में हुई। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से अशोक इंदवार (अध्यक्ष, उर्स मेला कमिटी), इम्तियाज आलम (सचिव), सुमंत कुमार (उप सचिव), सफीक खान (जिला सचिव, झारखंड मुक्ति मोर्चा), खादिम बारीक शाह हसन, अंजुमन फैजुल रजा सिमडेगा के पदाधिकारी, शहजाद हसन, वकील खान और अनिल नायक सहित कमिटी के अन्य कई सदस्य शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक के सकारात्मक और सहयोगपूर्ण रवैये से उर्स कमिटी के सदस्यों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सभी सदस्यों ने एक स्वर में शांतिपूर्ण ढंग से उर्स मनाने और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प दोहराया।

















