20210309 194536

पुलिस कप्तान प्रियंका मीणा ने किया चादरपोशी, मांगी अमन-चैन की दुआएं.

लोहरदगा : शहंशाह-ए-लोहरदगा हजरत बाबा दुखन शाह (र.अ.) का 96वां सालाना उर्स के पवित्र मौके पर शहर के मध्य स्थित जामा मस्जिद परिसर में स्थित मजार पर नमाज-ए-फजर से पहले गुसुल, संदल और बाद नमाज-ए-फजर चादरपोशी की गई। वर्षो से चली आ रही परंपरा के अनुरूप पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस कप्तान प्रियंका मीणा ने बाबा की मजार पर सबसे पहले चादरपोशी कर जिले में अमन-चैन की दुआएं मांगी।

इससे पहले सदर थाना परिसर से पुलिस कप्तान श्रीमती मीणा की अगुवाई में सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मंटू कुमार व अंजुमन इस्लामिया के सदर हाजी मो. अफसर कुरैशी, सचिव सफदर आलम समेत अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों ने चादर निकालकर बाबा के प्रति प्रेम और विश्वास का इजहार कर दरगाह पहुंचे, जहां पर चादरपोशी की गई। इसके बाद उर्स कमेटी द्वारा निर्धारित समय पर अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष हाजी मो. अफसर कुरैशी, सचिव सफदर आलम, उपाध्यक्ष ने हाल कुरैशी, सह सचिव मोजम्मिल अंसारी, उर्स कमिटी कन्वेनर वासिफ कय्यूम आदि के साथ अंजुमन के पदाधिकारी व उर्स कमेटी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से बाबा के मजार पर चादरपोशी कीं।

धर्म-संप्रदाय और ऊंच-नीच की भावना से ऊपर उठकर जनकल्याण को समर्पित बाबा दुखन शाह के दरबार में परंपरा को कायम रखते हुए जिला पुलिस बल के जवानों ने सशस्त्र सलामी दीं। पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुरूप सभी कार्यक्रमों के आयोजन के बाद बाबा की दरगाह पर आमजनों के लिए चादरपोशी करने का सिलसिला शुरू हो गया। मौके पर बाबा की दरगाह पर पहुंचे लोगों ने चादरपोशी करने के बाद जिले की खुशहाली के लिए अमन-चैन की दुआएं मांगी।

लोहरदगा, प्रीतम कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via