प्रकाशोत्सव पर्व पर सिखों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी.
पलामू, अरुनिष सिंह.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पलामू : प्रकाशोत्सव पर्व पर सिखों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी का खुला मंच व्हाटसप ग्रुप ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान ग्रुप के सदस्यों ने प्रभात फेरी मे शामिल श्रद्धालुओं का चाय बिस्कीट के साथ स्वागत किया।प्रभात फेरी मे शामिल श्रद्धालुओं के बीच माॅस्क का भी वितरण किया गया।
स्थानीय गुरुद्वारा मे बाहर से आए विद्वानों व प्रबंधन कमेटी को मंच के द्वारा तलवार व शाॅल ओढा़कर सम्मानित किया गया।
मंच के सदस्य आज अहले सुबह गुरुद्वारा पहुँच कर प्रभात फेरी का स्वागत किया। मंच के सदस्यों नें कार्यक्रम के समापन के पश्चात गुरुद्वारा के सामने सड़क का साफ सफाई किया। प्रभात फेरी के स्वागत समारोह में मंच के अध्यक्ष आनंद सिंह, नवीन तिवारी, ललन सिन्हा, अरविंद अग्रवाल, बब्लू चावला, मुकेश तिवारी, विजय प्रसाद, टिंवकल गुप्ता, लाल बाबू, विशाल सिन्हा, आनंद सिन्हा, जितेन्द्र कुमार, सनत चटर्जी, छोटू त्रिपाठी, सुरज सिन्हा, सोनु गुप्ता, अनुप गुप्ता व टिंकू गुप्ता शामिल थे।



