जानें कैसे निकलेगा एटीएम से पैसे
दृष्टि ब्यूरो
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके ये ये जानकारी महत्वपूर्ण है. SBI ने एटीएम से पैसे निकालने का नियम बदल दिया है, अब आप केवल एटीएम कार्ड से पैसे नहीं निकाल सकते. 18 सितंबर 2020 से लागू होने जा रहा है नया नियम, अगर आपको एटीएम से पैसा निकालना है तो इस प्रक्रिया का पालन करना होगा.
देशभर में ऑनलाइन फ्रॉड में हो रहा इजाफ़ा को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक अब एटीएम से पैसे का लेनदेन सुरक्षित कर रहा है. SBI के एटीएम से पैसे निकालने के नए नियम के अनुसार अब 10,000 रुपये या इससे ज्यादा पैसे निकालने पर डेबिट या एटीएम कार्ड पिन के साथ आपको मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को भी एटीएम में डालना होगा, तभी आप पैसा निकाल पाएंगे. एटीएम से पैसे निकालनें में आपको किसी तरह की परेशानी से बचना है तो अपना मोबाइल नंबर एसबीआई अकाउंट में अपडेट करा लें. अगर ऐसा नहीं किया तो आपको जरूरत के वक़्त पैसा निकालने में परेशानी हो सकती है.
एसबीआई का कहना है कि वह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सहित एटीएम के इस्तेमाल को ज्यादा सुरक्षित बनाने की दिशा में काम कर रहा है. इसी के तहत यह नया नियम लागू किया जा रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले ही एसबीआई 1 जनवरी, 2020 से अपने एटीएम में यह नियम रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच लागू कर चुका है. अब इस नियम को 24 घंटे के लिए लागू किया जा रहा है.