लातेहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एसएलआर, मैगजीन के साथ एक टीएसपीसी उग्रवादी गिरफ्तार.
लातेहार, मो०अरबाज.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के रजवार में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली लातेहार पुलिस को बालूमाथ थाना क्षेत्र से बड़ी कामयाबी मिली है। जिसमें एक प्रतिबंधित नक्सली टीएसपीसी के के उग्रवादी को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफल रही है। गिरफ्तार उग्रवादी का नाम बिगन गंझू जो बालूमाथ के रजवार के रहनें वाले हैं।
मामले पर जानकारी देते हुए एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि उग्रवादियों के गतिविधि की सूचना पर झारखंड जगुआर के साथ लातेहार, मनिका और बालूमाथ पुलिस की संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान रजवार जंगल के समीप संदिग्ध पर नजर पड़ी। जिसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार उग्रवादी के निशानदेही पर एक लोडेड एसएलआर, 146 जिन्दा कारतूस, चार मैगजीन, पिट्ठू व मोबाइल बरामद किया गया,बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी फिलहाल टीएसपीसी संगठन में था। जो टीपीसी संगठन में हथियार के साथ सामिल होने के फिराक में थे। इधर पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग व दस्तावेज हाथ लगी है। जिसे गुप्त रखकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।



