VideoCapture 20210107 153047

पिपरवार में जंगली हाथियों का उत्पात, ग्रामीणों मे दहशत का माहौल.

पिपरवार : पिपरवार कोयलॉचंल क्षेत्र में इन दिनो जंगली हाथियों के झूण्ड ने जमकर उत्पात मचा रहा है। बीती रात जंगली हाथियों का झूण्ड हजारीबाग जिला से चतरा जिला में प्रवेश किया। हाथियो के झूण्ड ने पिपरवार के बन्हे गावं निवासी किसान चेतलाल महतो को कुचल डाला जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं करीब एक दर्जन से अधिक घरो को ध्वस्त कर दिया,जबकि पांच एकड़ से अधिक जमीन पर लगे फसल को बर्बाद कर दिया।घटना के बाद काफी देर के बाद पहुंची वन विभाग की टीम के प्रति ग्रामीणो का गुस्सा भड़क उठा और ग्रामीणो ने जमकर हगांमा किया।वहीं सूचना पाकर पिपरवार पुलिस भी मौके पर पंहुचकर मोर्चा संभाल लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पिपरवार में हाथियो के उत्पात की सूचना पाकर बड़कागावं विधायक अंबा प्रसाद भी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने किसान की मौत पर दुःख प्रकट करते हुए सरकार की ओर से मिलने वाले सहयोग को जल्द दिलाने का भरोसा दिया, साथ ही वन विभाग की सुस्त कारवाई पर फटकार लगाई।

हाथियो के चपेट मे आने से एक किसान की मौत की सूचना पाकर पिपरवार के भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव मिश्रा मौके पर पहुंच कर आश्रितो को संत्वाना दिया, वहीं वन विभाग के लचर व्यवस्था को विरोध किया। उन्होंने कहा कि हाथी आने की सूचना ग्रामीणो द्वारा तुंरत विभाग को दी ग्ई,लेकिन विभाग सुस्त कारवाई करते हुए 12 घंटे बाद मौके पर पहुंची,वही वन विभाग सीमांत क्षेत्र का हवाला देते हुए ग्रामीणों को उलझाये का काम कर रहा है।उन्होंने राज्य सरकार से वन विभाग के कार्य की जांच कराने की मांग और मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

पिपरवार के बन्हे मे हाथियो के उत्पात के बाद वन विभाग की टीम सर्तक हो गई है। एक किसान की मौत के बाद चतरा और हजारीबाग जिले की वन विभाग की टीम संयुक्त कारवाई कर रहा है। रेंजर उदय चन्द्र झा ने बताया कि हाथियों को दिशा की ओर ले जाने के लिए विभाग लगी हुई है, उन्होंने ग्रामीणो से हाथियो को नही छेड़ने और इससे बचने की जानकारी दी। साथ ही किसान की मौत पर सरकारी प्रावधान के तहत चार लाख रूपये मुआवजा और अन्य सुविधा देने की बात कही।

खलारी, मो मुमताज़

Share via
Send this to a friend