20210109 130145

फुटपाथ पर सब्जी बेच रहे युवक को ट्रक ने लिया चपेट में.

पलामू : छतरपुर रफ्तार की कहर ने एक फुटकर व्यवसायी को अपने चपेट में ले लिया। घटना पलामू जिले के छतरपुर थानांतर्गत NH 98 गौलक्ष्मी के पास की है। सुदर्शन पासवान के पुत्र अजय पासवान उम्र लगभग 35 की ट्रक की चपेट में आने से गम्भीर चोट आई है। मेदिनीनगर की तरफ से आ रहे दो ट्रकों की ओवरटेकिंग ने साइड में ठेला पर सब्जी बेच रहे अजय पासवान को ट्रक CG 13 AJ 8048 ने धक्का मार दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना के बाद सूचना मिलते ही छतरपुर पुलिस ने धक्का मारकर भाग रहे ट्रक को कब्जे में लिया । स्थानीय लोगों की मदद से अजय पासवान को अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर लाया गया जहां चिकितकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया है। अजय पासवान अत्यंत गरीब परिवार से है, अजय ठेला पर फुटकर सब्जी बेचकर अपनी पत्नी सहित दो बेटियों और एक बेटे का पालन पोषण कर रहा है। पीड़ित अजय पासवान का एकमात्र व्यवसाय का ठेला और सब्जी का काफी नुकसान हुआ है।

पलामू, अरुनिष सिंह.

Share via
Send this to a friend