वर्दी व पुलिस का भय दिखा ठगी करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार : एस पी.
सिमडेगा : सिमडेगा में वर्दी पहने खुद को एसपी का बाॅडीगार्ड बताते हुए दुकानदारों से प्रतिबंधित पान गुटखा मसाला बेचने के नाम पर ठगी करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा। रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस कप्तान डाॅ शम्स तब्रेज ने बताया कि ठेठईटागंर थाना क्षेत्र के टापुडेगा में एक किराने दुकानदार महिला के पास वर्दी पहन एक व्यक्ति के साथ दो अन्य पंहुचे और गुटका की जांच करने के नाम पर उससे जेल का भय दिखाते हुए 14 हजार रूपये ठग लिए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!महिला ने उनकी बिना नंबर की अपाची मोटरसाइकिल देख थाने को इसकी सुचना दी। पुलिस को खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने तुरंत थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश के नेतृत्व में एक टीम गठित की। पुलिस छापामारी कर घटना के महज 48 घंटे के अंदर गुमला किन्दीरकेला निवासी मकसूद खान, तुफैल खान एवं सागर खान को पुलिस ने धर दबोचा। इनके पास से पुलिस ने बिना नंबर का टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल, ठगी की 1330 रुपये एवं चितकबरा पुलिस वर्दी जब्त किया है।
दिलचस्प बात यह है इन्हीं आरोपियों में एक व्यक्ति पुलिस का वर्दी पहन कर लोगों को डरा धमका कर वसूली कर रहा था। पुलिस कप्तान ने कहा कि ये तीनो पहले भी कई दुकानदारों को इसी तरह खुद को एसपी का बाॅडीगार्ड बताते हुए ठगी की है। इनमें से एक का पूर्व में भी अपराधीक इतिहास रहा है। पुलिस कप्तान ने अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी पर थाना प्रभारी की प्रशंसा की है। कहा कि इसके लिए उन्हें अलग से सम्मानित किया जाएगा।
सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह






