20201229 200236

अवैध रूप से तंबाकू के परिवहन संबंध में जब्त किया गया वाहन.

रामगढ़, आकाश शर्मा.

रामगढ़ : अवैध रूप से तम्बाकू पदार्थों के परिवहन के संबंध में मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू श्री प्रकाश चंद्र महतो द्वारा जांच करते हुए पतरातू प्रखंड अंतर्गत पोचरा क्षेत्र के समीप एक पैसेंजर वाहन को बड़ी संख्या में अवैध रूप से तंबाकू पदार्थों का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इस संबंध में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है एवं आगे की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही अवैध तंबाकू पदार्थों को भी जब्त कर लिया गया है।

गौरतलब हो कि जांच सैम्पलों में मैग्निशियम कार्बोनेट पाए जाने के कारण पान पराग पान मसाला, शिखर पान मसाला, रजनीगंधा पान मसाला, दिलरुबा पान मसाला, राज निवास पान मसाला, मुसाफिर पान मसाला, मधु पान मसाला, विमल पान मसाला, बहार पान मसाला, सेहरत ब्रांड पान मसाला, पान पराग प्रीमियम पान मसाला के भंडारण, विनिर्माण, बिक्री वितरण पर 1 वर्ष के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही दिनांक 10 जून 2020 के बाद से उपरोक्त उत्पादों के भंडारण एवं परिवहन को भी पूर्ण रूप से अवैध माना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via