Img 20201229 Wa0083

वर्तमान झारखंड सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर सिदो कान्हू मैदान में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन.

रामगढ़, आकाश शर्मा.

रामगढ़ : वर्तमान झारखंड सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को रामगढ़ के सिदो कान्हू मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर रांची के मोराबादी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सिदो कान्हू मैदान में कराया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन तथा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

जिला स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत माननीय विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी, उपायुक्त श्री संदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए माननीय विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी ने कहा कि 1 वर्ष के कार्यकाल के दौरान सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनों की आशाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करने का पूरा प्रयास किया है। सरकार का गठन होते ही कोरोना महामारी जैसी समस्या सामने आकर खड़ी हो गई थी लेकिन सरकार ने अपने दृढ़ संकल्प से ना सिर्फ देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को ट्रेनों, बसों यहां तक कि हवाई जहाज से भी लाने का कार्य किया वह यह दर्शाता है कि हम राज्य की जनता के प्रति किस हद तक समर्पित है। आज सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने किसानों की कर्ज माफी सहित कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जोकि लोगों को सीधा लाभ पहुंचाएंगे। इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद करती हूं।

कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी एवं कहा कि राज्य सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर रामगढ़ जिला से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लगभग 180 करोड़ की राशि की योजनाओं का शिलान्यास/ उद्घाटन/ परिसंपत्तियों का वितरण/गृह प्रवेश किया गया। जिनमें 119.64321 की राशि के 14 योजनाओं का उद्घाटन, 0.94 करोड़ की राशि के योजना का शिलान्यास एवं 5738 लाभुकों के बीच कुल 52.5402 करोड़ की राशि के परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इन सबके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 6.5 करोड़ की राशि से बने 500 आवासों का गृह प्रवेश भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किया गया। इसके साथ ही रामगढ़ जिला अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में कुल 35.39755 करोड़ की राशि के योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन/ परिसंपत्तियों का वितरण/ ग्रह प्रवेश किया गया, जिनमें 34.55317 करोड़ की राशि के 26 योजनाओं का उद्घाटन, 0.83938 करोड़ की राशि के नए योजनाओं का शिलान्यास एवं 10 लाभुकों के बीच 0.0050 करोड़ की राशि के परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष श्री ब्रह्मदेव महतो ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहां की सरकार द्वारा चलाई जा रही है कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचे इसके लिए वे अपना पूर्ण सहयोग हमेशा देते हैं एवं आगे भी देते रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सभी जिले वासियों से सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक रहने एवं अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। इन सब के अलावा जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान बैंक लिंकेज, हरा राशन कार्ड, सुकन्या योजना, कन्यादान योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण हो चुके आवासों का गृह प्रवेश भी कराया गया।जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via