VideoCapture 20200919 150711 1

फीस नहीं जमा होनें पर शिक्षा मंत्री की नातिन का स्कूल से काटा नाम

दृष्टि ब्यूरो,

झारखंड में निजी स्कूलों की मनमानी से हर कोई वाकिफ़ है आज झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो भी निजी स्कूल के शोषण के शिकार हो गए. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की नातिन जो बोकारो के चास डीएव स्कूल में पढ़ाई करती है, जिसकी स्कूल फीस बकाया होने पर ऑनलाइन से नाम काट दिया गया. झारखंड के शिक्षा मंत्री को जब इसकी जानकारी हुई तो वे स्कूल पंहुचकर अपनी नातिन का बकाया फीस जमा किया.

फीस जमा करनें के बाद शिक्षा मंत्री नें स्कूल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाया और कहा कि ऐसे मामले में स्कूल पर कार्रवाई होगी. उस वक़्त मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी भी मौजूद रहीं, उन्होंने इस मामले में जांच का आदेश दिया है. मौजूद मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि वे निजी स्कूल की हकीकत जानने आये थे.

आप निजी स्कूलों की मनमानी का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि जब शिक्षा मंत्री की नातिन का नाम फीस नहीं जमा करनें से काटा जा सकता है ऐसे में आम लोगों का क्या हाल होगा. गौरतलब है कि इस कोरोना काल में ऐसे बहुत लोग हैं जिनका रोजी रोजगार बंद है, वे इस वक़्त स्कूल फीस भरनें की स्थिति में नहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via