Img 20200919 Wa0033 Resize 14

IPL 2020

एक लंबे इंतजार के बाद आज से इंडियन प्रीमियर लीग आज से शुरू हो रही है. कोरोना की वजह से इस बार प्रतियोगिता का आयोजन यूएई में हो रहा है. लगभग दो महीने तक 8 टीमें विजेता बनने के लिए संघर्ष करेंगी. आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बीच मुकाबला होगा. पहले ही मैच में यह पता चह जाएगा कि कोरोना के दौरान मिले खाली वक्त का किस टीम ने कैसा इस्तेमाल किया. इस बार स्टेडियम में फैंस की आवाज नहीं गूजेंगे. टूर्नामेंट के सभी मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे. उद्घाटन मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

मुंबई और चैन्नई की टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ खेला है 28 मैच
अब तक दोनों ही दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 28 मैच खेले हैं. इसमें 17 बार मुंबई इंडियंस विजाता रही है. 11 बार सीएसके के हाथ बाजी लगी है. हालांकि मुंबई इंडियंस ने यूएई में खेले गए आईपीएल 2014 सीजन के पहले चरण के अपने पांचों मुकाबले गंवाए थे. यहां मुंबई को अपनी पहली जीत का इंतजार होगा.

बल्लेबाजी है मुंबई का मजबूत पक्ष
मुंबई की टीम की बल्ल्बाजी क्रिस लिन जैसे बल्लेबाज के साथ रहने से और मजबूत हुई है. कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक पारी की शुरुआत कर सकते हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो रोहित और डी कॉक की जोड़ी काफी अच्छी रही थी. दोनों ने बीते सीजन 15 मैचों में 565 रन जोड़े थे. मुंबई के मीडिल आर्डर में ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, के अलावा कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या जैसे नाम है, जो बाजी पलट सकते हैं.

लेकिन जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट और नाथन कूल्टर नाइल की तिकड़ी मलिंगा की कमी को पूरा कर सकती है. और सबसे बढ़कर जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज उऩके आक्रमण को मजबूत बनाएगा. स्पिन में टीम के पास राहुल चाहर और क्रुणाल के कंधों पर टीम का भार होगा. यूएई की पिचों को देखा जाए तो वहां की पिचें धीमी और स्पिनरों की मददगार होती हैं और यहां सीएसके के मुंबई पर भारी पड़ती दिख रही है.

रैना और हरभजन सिंह के बिना चैन्नई की राह नहीं होगी आसान
इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की राह भी असान नहीं होगी. सुरेश रैना और हरभजन सिंह इस बार आईपीएल नहीं खेल रहे हैं. अब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने बड़ी चुनौती है. उन्हें इन दोनों की जगह पर ऐसे खिलाड़ियों को उतारना होगा जो इनकी जगह ले सके. कयास लगाए जा रहे हैं कि केदार जाधव को रैना की जगह पर बैटिंग मिल सकती है. टीम की सलामी जोड़ी का दारोमदार शेन वॉटसन और अंबति रायडू निभा सकते हैं. फाफ डु प्लेसिस को भी वॉटसन के साथ पारी की शुरुआत करते देखा जा सकता है. मध्य क्रम की जिम्मेदारी ड्वेन ब्रावो और धोनी पर ही होगी, जो तेजी से रन भी बना सकते हैं और पारी को संभाल भी सकते हैं. सीएसके की तेज गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर का खेलना तय माना जा रहा है. लुंगी नगिदी और जोस हेजलवुड में से किसी एक को जिम्मेदारी उठानी होगी. स्पिन में इमरान ताहिर के अलावा मिशेल सेंटनर टीम के लिए उपयोगी हो सकते हैं. इमरान ताहिर का अनुभव सीएसके के लिए उपयोगी होगा. पीयूष चावला भी एक विकल्प हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via