मरम्मति के कुछ महीने बाद पुन छात्रावास मे प्लास्टर चटकने लगा.
दुमका : दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत संचालित प्लस टु आदिवासी अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय इंदरबनी छात्रावास में मरम्मति के कुछ महीने बाद पुन छात्रावास मे प्लास्टर चटकने लगा है। तकरीबन पौने दो करोड़ की लागत से विद्यालय की छात्रावास की मरम्मति सह छह इकाई का शौचालय का निर्माण वित्तीय वर्ष2019_20 मे भवन प्रमंडल से कराया गया था सुत्रो की माने तो छात्रावास भवन के बाहर के कुछ ही हिस्से मे केवल प्लास्टर किया था अन्य हिस्सो मे बिना काम किए रंग रोगन कर पैसे की निकासी संवेदक द्वारा कर लिया गया। जिसके कारण काय के कुछ ही महीने के बाद रंग चटकने से छात्रावास एक जर्जरावस्था मे तब्दील हो रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!क्या कहते है अध्ययनरत विद्यार्थी
इंटर द्वितीय वर्ष के छात्र अनिल मुर्मू कहते है कि फरवरी मार्च मे छात्रावास की मरम्मति का काम हुआ था लेकिन छात्रावास के एक छोर मे बिना प्लास्टर के ही रंग रोगन कर काम पुरा कर दिया था। इंटर के छात्र अनिल कुमार सिंह कहते है कि छात्रावास के बाहर रंग चटकने से दिवार का पुराना प्लास्टर दिख रहा है मरम्मति का काम ठीक ढंग से नही कराया गया है। 10 वी के संजय पुजहर कहते है कि पुराने शौचालय का हिस्सा धस जाने से छात्रावास का एक कमरा बंद है। वही राम कुमार पुजहर कहते है कि मरम्मति का काम सही ढंग से नही कराए जाने के कारण अब छात्रावास के दिवार मे अब पुन जीर्णशीर्ण अवस्था मे दिखने लगा है।
दुमका, विकास कुमार





