20251011 204612

धनबाद के हरिहरपुर में लव स्टोरी का खौफनाक अंत: बेटी के रिश्ते से नाराज परिजनों ने प्रेमी को घर बुलाकर काट डाला, शव को छिपाया

RI Tikakaran Banner 6x4 03 1

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले के हरिहरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। एक युवक की लव स्टोरी का खौफनाक अंत हुआ, जब प्रेमिका के परिजनों ने गुस्से में आकर उसे धोखे से घर बुलाया और धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। मृतक का शव घर के आंगन में धान की पत्तियों के नीचे छिपा मिला। यह मामला ऑनर किलिंग का एक और डरावना उदाहरण बन गया है, जहां परिवार की ‘इज्जत’ के नाम पर बेरहमी से प्रेमी की जान ले ली गई।

Banner Hoarding 1

मृतक युवक की पहचान कपिल कुमार राय (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो हरिहरपुर गांव का ही निवासी था। जानकारी के मुताबिक, कपिल का अपने ही गांव की एक युवती से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार रात को वह प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। लेकिन दुर्भाग्य से, युवती के परिजनों ने उसे देख लिया। गुस्से से भरे परिजनों ने कपिल को घर के अंदर घसीटा और धारदार हथियार से कई वार किए। हत्या के बाद उसके हाथ-पैर बांध दिए गए और शव को घर के आंगन में धान की पत्तियों (फूस) से ढक दिया गया।

RI Tikakaran Banner 6x4 01 1

शुक्रवार सुबह जब कपिल के परिजन उसे खोजने गांव में घूमे, तो कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने तुरंत हरिहरपुर थाने में सूचना दी। इसी बीच, ग्रामीणों को पता चला कि कपिल प्रेमिका के घर गया था और वहां उसकी हत्या हो गई। यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। सैकड़ों ग्रामीण आरोपी के घर के बाहर जमा हो गए और जमकर हंगामा करने लगे। लोग आरोपी को पुलिस के हवाले करने के बजाय खुद सजा देने की मांग करने लगे।

RI Tikakaran Banner 6x4 02 1

सूचना मिलते ही हरिहरपुर थाना की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। आरोपी गंगा ठाकुर (प्रेमिका के पिता) के घर की तलाशी ली गई, जहां शव बरामद हुआ। शव मिलते ही माहौल और तनावपूर्ण हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को शव कब्जे में लेने से रोका और आरोपी को फौरी तौर पर सजा देने की धमकी दी। इस विरोध के चलते पुलिस को स्थिति संभालने में करीब 10 घंटे लग गए। आखिरकार, अतिरिक्त फोर्स बुलाकर आरोपी गंगा ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य परिजन फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है।

SNSP Meternal Poster 1

शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा ऑनर किलिंग है। पुलिस ने हत्या, सबूत नष्ट करने और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। एसपी (धनबाद) ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

SNSP Noncommunicable Diseases Poster 1

Share via
Send this to a friend