20250719 191054

अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से युवक की मौत, पुलिस और बीसीसीएल पर साठगांठ का आरोप

धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले में एक बार फिर अवैध कोयला खनन ने एक युवक की जान ले ली। शुक्रवार को ईसीएल (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के मुग्मा क्षेत्र के निरसा ओसीपी (ओपन कास्ट प्रोजेक्ट) अंतर्गत राजा कोलियरी में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान निरसा के न्यू धमाल निवासी विशाल के रूप में हुई है। यह हादसा शुक्रवार को दिन के 11:30 बजे हुआ, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अवैध खनन के दौरान अचानक चाल धंस गई, जिसके मलबे में विशाल दब गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और कोयला तस्करों ने आनन-फानन में जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाकर मृतक का शव बाहर निकाला। हालांकि, तब तक विशाल की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने के बावजूद काफी समय तक न तो पुलिस और न ही ईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। उनका कहना है कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए बार-बार शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अवैध रूप से निकाले गए कोयले को पिकअप वैन के जरिए इकट्ठा कर ट्रकों से बाहर भेजा जाता है, जिसमें बड़े पैमाने पर मुनाफा कमाया जा रहा है।

यह कोई पहला मामला नहीं है। धनबाद के निरसा और भौरा क्षेत्रों में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। पिछले कुछ वर्षों में ऐसी घटनाओं में दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है। साल 2023 में भौरा ओपी क्षेत्र में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से तीन लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे। इसके बावजूद अवैध खनन पर रोक लगाने में प्रशासन की नाकामी साफ तौर पर उजागर हो रही है।

Share via
Send this to a friend