Bodies of two youths recovered from a pit in the capital Ranchi, weapons also found, police engaged in investigation.

कड़ी सुरक्षा के बीच, अपराधियों ने राजधानी रांची में मचाया तांडव।

 केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ,संजय सेठ के घर के पास ही, दिनदहाड़े युवक को मार दी गोली, लूट लिया 13 लाख।

A young man was shot dead and 13 lakh rupees were looted in broad daylight near the house of Union Minister of State for Defence, Sanjay Seth.
A young man was shot dead and 13 lakh rupees were looted in broad daylight near the house of Union Minister of State for Defence, Sanjay Seth.

राजधानी रांची में अपराधी इस कदर बेलगाम हो गए हैं , अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए , सरेआम ,दिनदहाड़े देश के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के घर के पास ही सुमित कुमार नामक युवक को गोली मार दिया वही , आइसीआइसीआइ बैंक में पैसे जमा करने आए आईटीसी कंपनी के कर्मचारी सुमित कुमार गुप्ता के पास से 13 लाख रूपया लूट कर फरार हो गए । दिनदहाड़े सरेआम केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री के घर के पास गोली चालन और 13 लाख रुपए की लूट की घटना से हड़कंप मच गया है, घटना की सूचना मिलते ही पंडरा ओपी, सुखदेव नगर थाना की पुलिस के साथ ही साथ कोतवाली डीएसपी, एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके स्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं।घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आईटीसी कंपनी का कर्मचारी सुमित कुमार गुप्ता 13 लाख रुपये।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

झारखंड में अब 1 एकड़ से कम वाले निजी तालाब का भी होगा जीर्णोद्धार:शिल्पी नेहा तिर्की, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभागीय मंत्री झारखंड सरकार।

आईसीआईसीआई बैंक में जमा करने पहुंचा था, इसी दौरान तीन की संख्या में मौजूद अपराधी उसे लूट कांड की घटना को अंजाम देने लगे, यह देख होटल स्टार लोटस के मैनेजर सुमित कुमार बीच बचाव करने लगे जिस पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और 13 लख रुपए लूटकर फरार हो गए, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच के साथ साथ पुलिस नाकाबंदी कर अपराधियों की धर पकड़ में जुट गई है।

Share via
Send this to a friend