हाइवे पर कार और बस में हुई भीषण टक्कर,बस और कार धूं धु कर जला, कार में सवार 05 लोग जले जिंदा जलने की खबर
: झारखंड के रामगढ जिले के NH/23 रामगढ बोकारो के मुरुबन्दा के समीप दिल दहला देने वाली एक सडक हादसा हुई। इस सड़क हादसे में वैगनआर कार और बस में भीषण टक्कर हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैगनआर का अगला हिस्सा बस के आगे घुस गया। घटना के दौरान वैगनआर कार में 4 लोग सवार थे, जो वाहन के साथ ही बस के नीचे घुस गए। घटना के बाद बस और कार में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते, बस और कार धूं धूं कर जलने लगी, आग की भीषण लपटे उठने लगी, जिसका धुआं दूर- दूर तक फैल गया। इस घटना में कार सवार लोग जिंदा जल गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस हादसे में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के बाद कार का का दरवाजा नहीं खुल पाया। जिसके कारण कार में सवार 4 से 5 लोग जिंदा जल कर मर गए हैं। महाराजा बस धनबाद से रांची की ओर जा रही थी जो जलकर खाक हो गई, वही वैगनआर कार बिहार पटना की बताई जा रही है।
महाराजा बस में सवार लगभग 20 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं दुर्घटना के बाद रामगढ़ बोकारो हाईवे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। सूचना पर पुलिस और दमकल गाड़ी की टीम घटना स्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। वहीं स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि अभी स्पस्ट नही हो पाया है कि कार में चार लोग थे







