सिमडेगा में अवैध यूरिया परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 340 बोरी यूरिया जब्त
शंभू कुमार सिंह
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिमडेगा: जिले में उर्वरकों के अवैध परिवहन पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। उपायुक्त कंचन सिंह और उप विकास आयुक्त दिपांकर चौधरी के निर्देश पर उर्वरकों के परिवहन पर सतत निगरानी रखी जा रही थी। इसी कड़ी में सोमवार को केरसई पहाड़सारा ग्राम के रास्ते से 340 बोरी यूरिया अवैध रूप से ट्रक के माध्यम से केरसई लाया जा रहा था। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की।
जिला कृषि पदाधिकारी माधुरी टोप्पो, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानमनी एक्का, अंचलाधिकारी देवकांत सिंह और केरसई थाना प्रभारी शशिशंकर सिंह की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया। जांच में पाया गया कि यह यूरिया केरसई के एक उर्वरक विक्रेता को आपूर्ति के लिए लाया जा रहा था। विक्रेता द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर जिला कृषि पदाधिकारी ने ट्रक मालिक, ड्राइवर और उर्वरक विक्रेता के खिलाफ केरसई थाना में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई।
जब्त यूरिया को वर्तमान में केरसई थाना में सुरक्षित रखा गया है, और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। प्रशासन ने अवैध उर्वरक परिवहन पर सख्ती बरतने की चेतावनी दी है, ताकि किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध हो सके।

















