हाथी की मौत के बाद घटना स्थल पर लगी लोगो की भीड़
गिरिडीह :- शनिवार की देर शाम गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत खुदीसार पंचायत के गुलीदारी में 22 हाथियों से बिछड़े हुए हाथी की मौत के बाद हाथी के शव को स्थानीय लोगों द्वारा गणपति के स्वरूप मानते हुए सिंदूर और अगरबत्ती चढ़ा कर लोग पूजा अर्चना करते दिखे।
हाथी की मौत के संबंध में स्थानीय मुखिया अनिल रजक ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि गिरिडीह जिले के साथ-साथ हमारे खुडिसार पंचायत के लिए भी बहुत ही दर्दनाक घटना है। वही घटनास्थल पर कुछ देर के बाद हाथी का पोस्टमार्टम किया जाएगा तत्पश्चात हाथी के शव को विधिवत रूप से दफना दिया जाएगा।
बता दें कि शनिवार देर शाम हाथी की मौत की सूचना से पूरे लोगों का जमवाड़ा घटनास्थल पर लगी हुई थी तथा सुदूर गांव के आसपास के सैकड़ों जनता महिला पुरुष हाथी का दर्शन करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
घटना की सूचना पर डुमरी वन क्षेत्र पदाधिकारी राजीव रंजन सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे थे इधर हाथी के शव को सबको वन रक्षकों द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है तथा कुछ ही देर के बाद हाथी का पोस्टमार्टम होगा जिसमें हजारीबाग और बोकारो की टीम शामिल होंगे।