20260128 140256

विमान ,हैलीकाप्टर में देश ने कई राजनेताओ और महान हस्तियों को खोया है । अजित दादा के हादसे ने फिर सभी यादों को जिंदा कर दिया। 

विमान ,हैलीकाप्टर में देश ने कई राजनेताओ और महान हस्तियों को खोया है । अजित दादा के हादसे ने फिर सभी यादों को जिंदा कर दिया। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

20260128 140256

भारत में विमान और हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं ने कई बार देश की राजनीति और समाज को गहरा सदमा पहुंचाया है।  28 जनवरी को महाराष्ट्र के बारामती में हुए दर्दनाक हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार का निधन हो गया।

इस घटना फिर से उन पुरानी त्रासदियों को याद दिला रही है, जब प्रमुख नेता और हस्तियां आसमान की सैर के दौरान अपनी जान गंवा बैठे।

अजित पवार विमान हादसा:

ताजा त्रासदी मुंबई से बारामती जा रहे एक निजी Learjet 45 विमान (रजिस्ट्रेशन VT-SSK) में अजित पवार समेत कुल 5 लोग सवार थे। सुबह करीब 8:48 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान ने संतुलन खो दिया, रनवे से फिसलकर खेत में गिरा और उसमें भीषण आग लग गई। विमान में सवार सभी लोगों — अजित पवार, उनके सहयोगी विदिप जाधव, पिंकी माली, पायलट सुमित कपूर और को-पायलट शांभवी पाठक — की मौके पर ही मौत हो गई।

भारत में प्रमुख हस्तियों की विमान/हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं में मौतें ये ऐसे हादसे  हैं, जिन्होंने देश को स्तब्ध कर दिया:

संजय गांधी (23 जून 1980) — दिल्ली के सफदरजंग के पास पिट्स S-2A विमान में स्टंट उड़ान के दौरान क्रैश। इंदिरा गांधी के पुत्र और युवा कांग्रेस नेता।
माधवराव सिंधिया (30 सितंबर 2001) — उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के पास Beechcraft King Air C90 विमान क्रैश। कांग्रेस के कद्दावर नेता।
जी.एम.सी. बालयोगी (3 मार्च 2002) — लोकसभा स्पीकर, आंध्र प्रदेश में Bell 206 हेलीकॉप्टर क्रैश (तालाब में गिरा)।
वाई.एस. राजशेखर रेड्डी (2 सितंबर 2009) — आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, Bell 430 हेलीकॉप्टर क्रैश (खराब मौसम में जंगल में गिरा)।
जनरल बिपिन रावत (8 दिसंबर 2021) — भारत के पहले CDS, तमिलनाडु के कोनूर में Mi-17V5 हेलीकॉप्टर क्रैश (मौसम और मानव त्रुटि)।
होमी जहांगीर भाभा (24 जनवरी 1966) — परमाणु कार्यक्रम के जनक, एयर इंडिया फ्लाइट 101 मोंट ब्लैंक (स्विस आल्प्स) में क्रैश।
विजय रूपाणी (12 जून 2025) — गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री, अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट AI171 (Boeing 787) क्रैश में निधन (241 मौतें, सिर्फ एक सर्वाइवर)।
अजित पवार (28 जनवरी 2026) — महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री, बारामती में Learjet 45 क्रैश (लैंडिंग के दौरान)।

इन हादसों के कारण अक्सर  VVIP उड़ानों की सुरक्षा पर सवाल उठते रहे हैं।देश ने इन हादसों में कई योग्य नेताओं, वैज्ञानिकों और सैन्य अधिकारियों को खोया है। इन त्रासदियों से सीख लेकर हवाई सुरक्षा को और मजबूत करने की जरूरत है।

Share via
Share via