अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के ख़िलाफ़ पीड़क कार्रवाई पर रोक का आदेश जारी ,चेक बाउंस मामला
Ameesha Patel check bounce case
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Ranchi : बॉलीवुड में जैसा दीखता है शायद वैसा नहीं होता उस चहल पहल के पीछे कुछ अलग होता है जी हाँ झारखण्ड के बिजनेसमैन ने फिल्मस्टार अमीषा पटेल (Ameesha Patel) पर चेक बाउंस का आरोप लगाया था जिसकी आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. न्यायाधीश जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में सुनवाई के दौरान प्रार्थी के द्वारा कोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गयी. अदालत ने इसे स्वीकार करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 5 मई की तिथि निर्धारित की है. तब तक अमीषा पटेल के ख़िलाफ़ पीड़क कार्रवाई पर रोक का आदेश जारी रहेगा.
गौरतलब है की फिम स्टार अमीषा पटेल ने याचिका दायर कर निचली अदालत में उनके खिलाफ दाखिल शिकायतवाद को निरस्त की मांग की है. उन्होंने हाईकोर्ट में गुहार लगाई है. इस मामले में पूर्व में अदालत ने अमीषा पटेल को अंतरिम राहत देते हुए उनके खिलाफ किसी भी पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश पारित किया था. यह वाक्या वर्ष 2017 का है. जिसमे बिजनेसमैन अजय कुमार सिंह की अमीषा पटेल से मुलाकात हुई. उन्हें फिल्मों में पैसे लगाने को ऑफर मिला. जिसके बाद उन्होंने पैसे लगाए लेकिन फिल्म पूरी नहीं हुई जिसके बाद अजय ने अमीषा पटेल से अपने पैसे वापस मांगे और वहीँ से सारा खेल शुरू हुआ







