Nishikant Dubey'S Tweet

निशिकांत दुबे ने लगाया आरोप SDO की सरकारी कोठी के नाम पर पंकज मिश्रा ने माइंस लीज का आवेदन दिया

इनदिनों गोड्डा के सांसद के हर ट्वीट पर सरकार हिल जा रही है । उनका हर एक ट्वीट पर झारखंड सरकार को जवाब देना मुश्किल हो रहा है । आज भी यानी गुरुवार को सांसद निशिकांत दुबे का एक ट्वीट आया है. ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाया कि CM के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने साहेबगंज के SDO के पते पर माइनिंग लीज ली.

प्रधानमंत्री ने राज्यो से की अपील पेट्रोल (Petrol) डीजल पर वैट घटाए

 

 

Nishikant Dube Twit Pankaj Mishra Aadhar
Nishikant Dube Twit Pankaj Mishra Aadhar

उन्होंने माइनिंग लीज से जुड़ी एक दस्तावेज भी जारी किया है.  जिसमें पंकज मिश्रा का पता लिखा है. पता हैः

महाकाल स्टोन वर्क्स, प्रो- श्री पंकज मिश्रा, पिता – श्री लक्ष्मीकांत मिश्रा, पता- एसडीओ कोठी, सकरूगढ़ और जिला साहिबगंज लिखा है.  

इस ट्वीट को  बाद अब पंकज मिश्र सहित सरकार को जवाब देना होगा की SDO कोठी का मतलब क्या है। क्या SDO कोठी किसी इलाके का नाम है या सचमुच  उन्होंने SDO कोठी के नाम पर लीज ली है ।

 

निशिकांत दुबे यहीं नहीं रुके बल्कि कुछ मीडिया घरानो को भी  नहीं बक्शा बल्कि ट्वीट करते हुए लिखा की कुछ मीडिया संसथान सड़क छाप पत्रकारिता कर रही है और इसका प्रमाण देते हुए उन्होंने पंकज  मिश्रा के

आधार कार्ड को सार्वजनिक करते हुए ट्वीट कर दिया जिसमे पंकज मिश्रा का घर का पता  लिखा है 

पंकज मिश्रा s/o लक्ष्मी कांत मिश्रा

नियर SDO  कोठी, सकरुगढ़, साहेबगंज  

झारखण्ड 

अब सवाल ये उठ रहा है की क्या पंकज मिश्रा ने सचमुच SDO  के सरकारी कोठी पर माइंस लीज के लिए आवेदन दिया जिसे विभाग ने स्वीकार कर लिया ,KOI जाँच नहीं हुई ,KOI सत्यापन नहीं किया गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via