20251212 085946

आंध्र प्रदेश: अल्लूरी सीताराम राजू जिले में बस खाई में गिरी, 9 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

चिंटापल्ली : आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में शुक्रवार तड़के करीब 5:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चित्तूर जिले से यात्रियों को लेकर जा रही एक निजी बस मरेडुमिल्ली घाट रोड के तुलसीपाकालु गांव के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बस में कुल 35 यात्री सवार थे, जबकि चालक और क्लीनर सहित कुल संख्या 37 थी। हादसे में अब तक 9 लोगों की मौके पर ही मौत होने की पुष्टि हुई है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग सबसे पहले मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। इसके बाद चिंटूर पुलिस, 108 एंबुलेंस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। राहतकर्मियों ने बस के परखच्चे उड़ चुके हिस्सों को काटकर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।

घायलों में से 7 को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए 15 किमी दूर चिंटूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार घायलों की हालत स्थिर होने के बाद उन्हें भद्राचलम के सरकारी अस्पताल रेफर किया जाएगा, जहां बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं।

चिंटूर सब-कलेक्टर मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की खुद निगरानी कर रहे हैं। घाट रोड की संकरी सड़क और तेज मोड़ों को इस हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

Share via
Share via