एशिया कप 2025: सूर्यकुमार यादव ने ‘ट्रॉफी न लेना’ को बताया ‘कॉन्ट्रोवर्सी नहीं’, पीएम मोदी के ट्वीट पर कही दिल छू लेने वाली बात

दुबई : भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 का खिताब बिना एक भी मैच हारे जीतकर इतिहास रच दिया। फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी ‘मन की बात’ शेयर की। न्यूज एजेंसी एएनआई से खास बातचीत में सूर्या ने कहा कि टूर्नामेंट जीतना उनके लिए बेहद खास फीलिंग था, लेकिन ट्रॉफी न लेना कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिन लोगों का दिल जीता, वही असली ट्रॉफी हैं। इतना ही नहीं, सूर्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ वाले ट्वीट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने पीएम की तारीफ में कहा कि देश का नेता फ्रंटफुट पर बैटिंग करे तो अच्छा लगता है।

बिना हारे जीता खिताब, सूर्या की कप्तानी में चमकी टीम इंडिया
एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए, लेकिन भारतीय गेंदबाजों- खासकर कुलदीप यादव (4 विकेट) ने कमाल कर दिया। चेज में तिलक वर्मा की अर्धशतकीय पारी और संजू सैमसन-शिवम दुबे की साझेदारियों ने भारत को 150/5 से जीत दिलाई। यह भारत का टी20 फॉर्मेट में दूसरा एशिया कप खिताब और कुल नौवां टाइटल है। सूर्यकुमार ने कहा, “मेरे लिए ये बहुत अच्छी फीलिंग थी कि हम ये टूर्नामेंट बिना हारे जीते। लड़कों ने जबरदस्त क्रिकेट खेला। हमने तीनों मुकाबले पाकिस्तान के खिलाफ जीते, जो आसान नहीं था।”

ट्रॉफी विवाद पर सूर्या का भावुक जवाब: ‘असली ट्रॉफी तो मेरे साथी’
फाइनल के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया जब एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) हेड मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी सौंपने की कोशिश की। भारतीय टीम ने साफ मना कर दिया, क्योंकि नकवी पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर भी हैं और हाल के तनावपूर्ण बयानों के कारण यह स्वीकार्य नहीं था। नतीजा- ट्रॉफी भारत को नहीं मिली और नकवी उसे लेकर चले गए। सूर्यकुमार ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ट्रॉफी नहीं लेना मेरे लिए कॉन्ट्रोवर्सी नहीं। लेकिन जिन लोगों का मन जीतते वो असली ट्रॉफी लोग हैं। मेरी ट्रॉफी तो ड्रेसिंग रूम में बैठी है- मेरे 14 साथी, सपोर्ट स्टाफ, सब। ये हार्ड-अर्न्ड विक्ट्री थी, लेकिन हमें जो मिला, वो लाखों भारतीयों का प्यार है।”

सूर्या ने अपनी मैच फीस पूरे टूर्नामेंट की भारतीय सेना को दान करने का ऐलान भी किया, जो पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों के परिवारों के लिए प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।

सूर्यकुमार ने एएनआई से बातचीत में पीएम के इस ट्वीट पर कहा, “देश का नेता फ्रंटफुट पर हो तो अच्छा लगता है। लगा जैसे सर खुद स्ट्राइक लेने आए और रन बना दिए। जब सर आगे खड़े हों, तो खिलाड़ी फ्री होकर खेलते हैं। ये देखकर बहुत अच्छा लगा।” उन्होंने आगे कहा, “पूरे देश का जश्न मनाना सबसे बड़ा मोटिवेशन है। जब हम भारत लौटेंगे, तो ये और इंस्पिरेशन देगा।”








