आतंकी कसाब को जिंदा पकड़ने वाले वीर तुकाराम ओंबले का बनेगा स्मारक, महाराष्ट्र सरकार ने लिया फैसला
महाराष्ट्र सरकार ने शहीद पुलिसकर्मी तुकाराम ओंबले के सम्मान में एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने उनके नाम पर सतारा जिले के केडंबे गांव में भव्य स्मारक बनाने जा रही है। इस परियोजना के लिए 13.46 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। सरकार ने पहली किश्त के तौर पर 2.70 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। जिससे निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सके।
टीयर गैस के धुएं से स्कूली बच्चों की तबियत बिगड़ी, रांची पुलिस कर रही थी मॉक ड्रिल
बता दें कि 26 नवंबर 2008 की रात मुंबई पर हुए आतंकवादी हमलों में 166 लोग मारे गए थे, जबकि सैकड़ों घायल हुए थे। इस हमले को अंजाम देने आए आतंकियों में से सिर्फ अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया था, जिसे पकड़ने में तुकाराम ओंबले की अहम भूमिका रही थी।
झारखंड में ग्रामीणों का अवैध क्रशरों के खिलाफ विरोध, क्रशर मालिकों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग
तुकाराम ओम्बले एक बहादुर पुलिसकर्मी थे, जो मुंबई पुलिस में ASI के पद पर कार्यरत थे। उनका जन्म महाराष्ट्र के सातारा जिले के एक छोटे से गांव केदाम्बे में हुआ था। वे पहले भारतीय सेना में थे जिसके बाद 1991 में मुंबई पुलिस में शामिल हुए।