युवा दस्ता के द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची : आज युवा दस्ता के द्वारा दुर्गापूजा मोहत्सव को ध्यान में रखते हुए महामारी कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के समर्थन में जागरूकता अभियान चलाया गया एवं जिन लोगो ने मास्क नही पहना था उन्हें मास्क पहनाया गया एवं युवा दस्ता के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया. जागरूकता अभियान में मुख्यरूप से युवा दस्ता के संस्थापक श्री राजीव रंजन मिश्रा उपस्थित थे.
अभियान के दौरान श्री मिश्रा ने जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क वितरण किया एवं कोरोना महामारी से बचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन के पालन करने की अपील की. श्री मिश्रा ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा बताया कि, 2 गज की दूरी है जरूरी, मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करे और अनावश्यक भीड़ से बचे.
श्री मिश्रा ने युवा दस्ता का हेल्पलाइन नंबर जारी किया है अगर किन्ही को किसी प्रकार की सहायता की जरूरत हो तो वो संपर्क कर सकते है. जो इस प्रकार है :
1. राजीव रंजन मिश्रा – 9431574184
2. राजेश गुप्ता – 7903714760
3. गोपाल पारीक – 9470371244
4. उपेन्द्र रजक – 9431107127
5. पीयूष आनंद – 8210311003
6. सपन बोस – 8709928505
7. मनीष साहू – 8084123065
8. अमरदीप साहू – 7004277760
9. मुकेश कंचन – 9472778388
10. अंकित सिंह -7360801718
11. मो अकबर – 9113371750
12. राकेश कुमार सिंह – 8877111185
श्री मिश्रा ने बताया कि युवा दस्ता पिछले 31 वर्षों से लगातार सेवा कार्य के लिए तत्पर रहा है एवं युवा दस्ता के सभी सदस्य जिला प्रशासन एवं पूजा समितियों के साथ समन्वय बनाकर दोनों के बीच की कड़ी बनने का काम किया है. जागरुकता अभियान में उपेन्द्र रजक , गोपाल पारीक , राहुल सिन्हा चंकी , पीयूष आनंद , राकेश सिंह , अंकित सिंह , मनीष साहू , शेखर साहू , विवेक सिंह , सपन बोस , मुकेश कंचन , अभिषेक कुमार , साथ दर्जनों पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.




