सत्ता दल के विधायक सिक्युरिटी छोड़ नक्सलियों उग्रवादियो से मिलने जाते है: बाबूलाल मरांडी
राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झारखण्ड के हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है की राजय के सत्ता दल के विधायक सिक्युरिटी छोड़ नक्सलियों उग्रवादियो से मिलने जाते है। बाबूलाल मरांडी ने प्रेस लगाया भी कोयला या बालू होती थी लेकिन वह चोरी छुपे उसे सरकार सरक्षण नहीं देती थी बल्कि पकड़ती थी गिरफ्तार गति थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उन्होंने कहा की राज्य की हेमंत सोरेन सरकार अपराधियों और नक्सलियों का समर्थन कर रही है. सरकार के विधायक नक्सलियों से अकेले मिलने जाते हैं. हमारे पास पुख्ता प्रमाण हैं. यदि जांच एजेंसी हमसे पूछे, तो तारीख समेत सभी जानकारियां देंगे. उन्होंने कहा की पहले सत्ता के लोग से अपराधी भय खाते थे लेकिन सत्ता के लोग शामिल नजर आते है। उन्होंने महिलाओ के प्रति बढ़ती हिंसा पर कहा की इस क्रम में उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाएं एवं कम उम्र की लड़कियां शिकार बन रही हैं लेकिन यह सरकार खामोश है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की खनिज संपदा की खुलेआम चोरी की जा रही है. आरोप लगाया कि खनिज संपदा के चोरों को सरकार व प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है. कहा कि सरकार एवं प्रशासन को जानकारी दिये जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती हैं.




