गिरिडीह में दो सगे भाइयों की मौत पर बाबूलाल मरांडी नें दुख जताया.
Team Drishti.
रांची : विगत 3 नवम्बर को धनवार थाना अन्तर्गत कोढ़ाडीह गाँव के श्री तेजो साव के दोनों पुत्रों का अचानक गायब होना और आज 5 नवम्बर तड़के सुबह दोनों बच्चों की लाश कुएँ से मिलना की घटना से भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी काफी दुखी हैं, उन्होंने कहा यह एक ह्दय विदारक घटना है। इस घटना को सुनकर मन बहुत ही व्यथित है। इस संकट की घड़ी में, मैं पीड़ित परिवार के साथ हूँ। पीड़ित परिवार के परिजनों एवं वहाँ के स्थानीय लोगों से लगातार बात हो रही है। वहां के लोग व्यथित एवं उद्वेलित हैं। लोगों में दोनों मासूम बच्चों की मौत के वजह जानने को लेकर बेचैनी है। वहां के पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की तहकीकात कर रहे हैं।
उन्होनें कहा कि सरकार से माँग करता हूं की इस घटना की जाँच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा कराया जाए और जाँच त्वरित गति से हो ताकि दोनों बच्चों की मौत का भरोसे योग्य सही कारण लोगों को पता चल पाए।
गौरतलब है कि गिरिडीह के धनवार के परसन ओपी के केंदुआ टोला से मंगलवार दोपहर से लापता दो सगे भाई भाईयों का शव तीसरे दिन गुरुवार को गांव के कुआं से बरामद हुआ है। शव मिलने के बाद परिजनों समेत ग्रामीणों ने सड़क जाम कर धनवार पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने धनवार और पर्सन ओपी प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है, जबकि बीते दिन ही एसपी अमित रेणु भी घटनास्थल पहुंचे थे, इस दौरान बोकारो से खोजी कुत्तो को बुलाया गया था, लेकिन सब नाकाम रहे। गांव के कुएं से दोनो भाइयो का शव मिलने के बाद परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल है। जबकि ग्रामीणों ने बच्चों की हत्या का आरोप लगाकर सड़क जाम कर दिया है, फिलहाल पुलिस ग्रामीणों को समझानें का काम कर रही है.