VideoCapture 20201022 101548

कुएं में गिरा हाथी का बच्चा.

लातेहार, संजीव कुमार गिरी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लातेहार : लातेहार जिला अंतर्गत बालूमाथ थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव में बुधवार की रात को जंगली हाथी का एक बच्चा कुएं में गिर गया है. जानकारी के मुताबिक जंगली हाथियों का एक झुंड बालूमाथ थाना क्षेत्र में कुछ दिन से जमा हुआ है और आसपास के धान की फसल को खा जा रहे हैं. इस झुण्ड में करीब एक दर्जन हाथी है.

ग्रामीणों के अनुसार धान की फसल खाने के दौरान सिंचाई के लिए खेत में बने कच्चा कुआं में हाथी का एक बच्चा गिर गया है. हाथी के बच्चे के कुएं में गिरते ही झुंड में शामिल हाथियों के चिंघाड़ने से पूरे इलाके के लोगों में भय एवं दहशत व्याप्त है.

कुएं में हाथी का बच्चा गिर जाने की सूचना वन विभाग और बालूमाथ थाना को दे दी गई है. बालूमाथ थाना प्रभारी ने आम जनता को कुएं के पास नहीं जाने की अपील किया है. बालूमाथ थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने कहा कि सम्भवतः रात भर में हाथियों के झुण्ड कुएं में गिरे हाथी के बच्चे को अपने स्तर से प्रयास कर निकाल लेंगे. नहीं निकल पाने पर सुबह होते ही वन विभाग और पुलिस प्रशासन के संयुक्त सहयोग से रेस्क्यू कर हाथी के बच्चे को कुएं से निकाला जाएगा. कुएं के आसपास हाथियों का झुण्ड जमा हुआ है और वे काफी उग्र है, जिस कारण रात में रेस्क्यू कर पाना सम्भव नहीं हो सका.

Share via
Send this to a friend