The NDA government under the leadership of Prime Minister Narendra Modi completed one year of its third term.

झारखंड के 6 सीमावर्ती जिलों में एक भी घुसपैठ मिला तो संबंधित उपायुक्त पर अवमानना की चलेगी कार्रवाई, बीजेपी ने निर्णय का किया स्वागत :

भाजपा ने उच्च न्यायालय के उस आदेश का स्वागत किया जिसमें उन्होंने कहा कि अगर झारखंड के 6 सीमावर्ती जिलों में एक भी घुसपैठ मिला तो संबंधित उपायुक्त पर अवमानना की कार्रवाई चलेगी…..

Screenshot 2024 09 05 17 25 16 955 com.whatsapp

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बांग्लादेश के मुस्लिम घुसपैठियों को लेकर मुखर रही है। लेकिन राज सरकार ढीला डाला रवैया अपनाती रही है….

प्रतुल ने कहा पहले उच्च न्यायालय में उपायुक्तों की जगह कनीय अधिकारियों ने शपथ पत्र दाखिल किया। उच्च न्यायालय ने फटकार लगाई तो सभी 6 जिलों के उपायुक्तो ने शपथ पत्र दाखिल कर कहा कि एक भी घुसपैठिया उनके जिलों में नहीं है।प्रतुल ने कहा कि जबकि 1951 से 2011 के बीच में संथाल मे 14% मुसलमान की आबादी बढ़ गई और आदिवासियों की 16% घट गई। राज्य सरकार ने सिर्फ तुष्टिकरण और राजनीतिक स्वार्थ के लिए इन 6 जिलों के उपायुक्तो के ऊपर अवमानना की तलवार लटका दी है ।क्योंकि यह सर्वविदित है कि इन जिलों में बड़े पैमाने पर घुसपैठ हुआ है……

 

Share via
Send this to a friend