सरायकेला जिला में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे कोल्हान के मंत्री सांसद और विधायक
सरायकेला जिला में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे कोल्हान के मंत्री सांसद और विधायक:

सरायकेला खरसावां जिले के सरायकेला टाउन हॉल में गुरुवार को झामुमो का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोल्हान के मंत्री, सांसद और विधायक उपस्थित हुए। जहां सभी अतिथियों का बुके और पार्टी का पट्टा देकर सम्मानित किया।वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में जो कार्य पांच वर्षों मे राज्य का विकास किया है वो भाजपा की सरकार ने पन्द्रह वर्षों में नहीं किया उन्होंने कहा कि हेमंत के कार्यों को देखकर केंद्र की भाजपा सरकार ने साजिश के तहत फंसाकर ईडी और सीबीआई लगाकर जेल भेजने का काम किया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि जिला कमेटी चार दिनों के अंदर प्रखंड कमेटी का पूर्ण गठन करें। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की समाप्ति के बाद राजनगर में माननीय मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए सभी कार्यकर्ता अभी से अपने-अपने गांव टोला के साथ पूरे जिले में इसका प्रचार करें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं से आवाहन किया की जिस तरह सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा चुनाव जीतते आई है इस बार भी भारी बहुमत से सरायकेला विधानसभा का चुनाव जीतना है।इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अभी से लग जाना है। जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कई दलों के साथ रिटायरमेंट शिक्षकों ने भी पार्टी की सदस्य ली।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!









