छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ऑपरेशन संकल्प में डेढ़ करोड़ के इनामी बसव राजू भी मारा गया
रांची :नवीन कुमार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नारायणपुर 21 मई : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन में 26 नक्सलियों को मार गिराया, जिसमें कुख्यात नक्सली कमांडर नंबला केशव राजू उर्फ बसव राजू भी शामिल है। बसव राजू पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। वह छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के इलाकों में नक्सली गतिविधियों का प्रमुख संचालक था।
कौन था बसव राजू?
आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के जियनापेट्टा गांव का निवासी बसव राजू ने 1970 में घर छोड़ दिया था। उसने वारंगल के रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की डिग्री हासिल की थी। प्रकाश, कृष्णा, विजय, दरपू नरसिम्हा रेड्डी जैसे कई उपनामों से जाना जाने वाला बसव राजू 1980 में आंध्रप्रदेश में CPI(ML) का मुख्य संगठक रहा। 2004 में पीपुल्स गुरिल्ला आर्मी और माओइस्ट कम्यूनिस्ट सेंटर के विलय के बाद वह नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी में शामिल हुआ और सेंट्रल मिलिट्री कमीशन का प्रमुख बना। संगठन में उसकी हैसियत नंबर दो की थी।
बम बनाने और एंबुश में माहिर
बसव राजू को बम बनाने और एंबुश लगाने में महारथ हासिल थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, 1987 में बस्तर के जंगलों में श्रीलंका के लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) ने नक्सलियों को युद्ध प्रशिक्षण दिया था। इस दौरान बसव राजू ने गणपति, कोटेश्वर राव (2011 में मारा गया), वेणुगोपाल राव और मल्ला राजा रेड्डी के साथ बम बनाने और एंबुश की ट्रेनिंग ली थी। उसे नक्सली संगठन में बम निर्माण का विशेषज्ञ माना जाता था।
सुरक्षाबलों की कामयाबी
यह ऑपरेशन नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। बसव राजू जैसे कुख्यात नक्सली कमांडर के मारे जाने से संगठन को गहरा झटका लगा है। सुरक्षाबल नक्सल प्रभावित इलाकों में अपनी कार्रवाई को और तेज करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।