बेरमो सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट : डॉक्टर इरफान अंसारी.
Team Drishti,
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह बोकारो प्रभारी सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने आज बेरमो उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा नामांकन भरे जाने को लेकर बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्यों को हर हाल में उपस्थित होने का निर्देश दिया है. विधायक इरफान अंसारी ने कहा की बेरमो सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है और इस सीट में यूपीए गठबंधन को हर हाल में जीत सुनिश्चित करना है, आगे विधायक जी ने कहा कार्यकर्ता एवं नेताओं के साथ बैठक में भी भाग लेंगे और आगे के लिए रणनीति तय करेंगे.
गौरतलब है कि स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद बेरमो विधानसभा क्षेत्र से उनके बड़े बेटे कुमार जयमंगल सिंह कांग्रेस पार्टी को उम्मीदवार बनाया गया है. नामांकन में भाग लेने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उपस्थित होंगे. डॉक्टर इरफान अंसारी नें आग्रह किया है कि सभी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भारी संख्या में उपस्थित होकर नामांकन में भाग लें.