20251101 124715

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: प्रियंका गांधी की रैली भारी बारिश से रद्द, अमित शाह की गोपालगंज, उजियारपुर और हाजीपुर में जनसभाएं

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती तेज हो गई है। राज्य की 243 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा—पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस बीच, विपक्षी महागठबंधन और सत्ताधारी एनडीए दोनों ही प्रचार अभियान में जोर-शोर से जुटे हैं। कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली है, लेकिन भारी बारिश के कारण उनका आज का कार्यक्रम रद्द हो गया। वहीं, बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह तीन जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज बछवाड़ा और बेलदौर में जनसभाओं को संबोधित करने वाली थीं, लेकिन खगड़िया जिले में भारी बारिश के कारण सभा स्थगित कर दी गई। कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, प्रियंका का बिहार दौरा 1 नवंबर से शुरू होना था, जिसमें बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय समेत कई सीटों पर रैलियां शामिल थीं। यह स्थगन विपक्ष के प्रचार को झटका दे सकता है।

बीजेपी की ओर से प्रचार अभियान में गृह मंत्री अमित शाह मैदान में उतर चुके हैं। आज वे गोपालगंज, समस्तीपुर के उजियारपुर और वैशाली के हाजीपुर में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। शाह का यह दौरा एनडीए की एकजुटता को मजबूत करने और एंटी-इनकंबेंसी को दूर करने पर केंद्रित है। बीजेपी ने ‘मिशन बिहार’ के तहत शाह को 35 से अधिक रैलियों का लक्ष्य दिया है, जिसमें गोपालगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर समेत कई संवेदनशील सीटें शामिल हैं।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज सक्रिय हैं। वे सिवान के गोरीयाकोठी और मुजफ्फरपुर के औराई में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। नड्डा ने हाल ही में एनडीए के ‘संकल्प पत्र 2025’ जारी करते हुए कहा कि यह चुनाव ‘जंगल राज’ बनाम ‘विकास राज’ का है।

Share via
Send this to a friend