20251228 115243

बिहार: जमुई में बड़ा रेल हादसा, सीमेंट लदी मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे, नदी में गिरे वैगन; दिल्ली-हावड़ा रूट प्रभावित

जमुई : बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग के आसनसोल रेल डिवीजन अंतर्गत जसीडीह-झाझा रेलखंड पर टेलवा बाजार हॉल्ट के पास सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसे में मालगाड़ी के कई डिब्बे बेपटरी हो गए, जिनमें से कुछ बरुआ (बड़ुआ) नदी के पुल से नीचे गिर गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा रात करीब 11:25 बजे हुआ जब जसीडीह से झाझा की ओर जा रही अप लाइन की मालगाड़ी पुल संख्या 676 के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विभिन्न सूत्रों से मिली जानकारी में डिरेल हुई बोगियों की संख्या 8 से 19 तक बताई जा रही है, जबकि नदी में गिरने वाले डिब्बों की संख्या 3 से 10 के बीच है। कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए और पुल पर लटक गए। इंजन आगे निकल गया, जबकि पीछे के वैगन पुल के पास ही रुक गए।

गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि, अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया, जिससे हावड़ा-पटना-दिल्ली मुख्य रूट पर दो दर्जन से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हुईं। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि कुछ का रूट डायवर्ट किया गया। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे अधिकारियों ने मौके पर राहत और बचाव दल भेजा है। आसनसोल, मधुपुर और झाझा से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) और क्रेन रवाना की गई हैं। ट्रैक बहाली का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। प्रारंभिक जांच में ट्रैक में खराबी या तकनीकी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सटीक कारणों का पता विस्तृत जांच के बाद ही चलेगा।

Share via
Share via