बिरसा फूले अम्बेडकर सेवा समिति की हुई वर्चुअल बैठक.
खलारी : बिरसा फूले अम्बेडकर सेवा समिति की वर्चुअल बैठक, ऑनलाइन मीटिंग श्रीमती सोनी तिग्गा की अध्यक्षता में हुई। इस वर्चुअल बैठक में सोनी तिग्गा, नीरज भोगता, रविंद्र नाथ चौधरी, गणेश भुईयां, शंभू नाथ गंझू, अनिता एक्का , रमनसिंह बंटी और शमा परवीन मुख्य रूप से उपस्थित थे। नीरज भोगता ने कहा कि समिति की ओर से खलारी प्रखंड में कोरोना संकट में निडर होकर मुमताज अहमद, मुन्नु शर्मा, डा जीतेन्द्र कुमार, डाक्टर पुष्पांजलि, डॉ एम एम अंसारी, डॉ वी के सिन्हा, डॉ परशुराम लोहरा ने सैकड़ों मरीजों की जान बचाने के लिए धन्यवाद देता है।
उन्होंने कहा ऐसे लोगों को सरकार कोरोना वारियर्स का सम्मान दिया जाए ताकि देश में मानवता बची रहे। साथ ही ये सभी समाज सेवक और चिकित्सक गण अपनी जान की परवाह किए बिना गरीब जरूरतमंदो मरीजों की जान बचाकर महान कार्य किया है। और खलारी प्रखंड में मानवता और इंसानियत को जिंदा रखने का काम किया है। खलारी प्रखंड के नागरिकों से प्रार्थना करता हूं कि आप भी इन करमवीरो की तरह सेवा करने का महान कार्य करें क्योंकि सेवा से ईश्वरत्व प्राप्त होता है।
ख़लारी, मो मुमताज़