Birthday

हथनी रजनी का जन्मदिन (Birthday) पर कटा 14 पौंड का केक , बच्चो में उत्साह

झारखण्ड के दलमा में बारह साल पहले ग्रामीणों के तीर से घायल हथनी रजनी का जन्मदिन (Birthday) बड़े ही धूमधाम से मनाया गया , यह हथिनी रजनी का 13वां जन्मदिन है इस दौरान 14 पाउंड का केक भी काटा गया। जिसमें स्कूली बच्चे, वन रक्षी और पदाधिकारी के साथ ग्रामीण भी शामिल हुए। गौरतलब है की सारयकेला खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जाता है। जाहिर है की 12 साल पहले झुंड में आये हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीणों ने तीर चलाया था।जिसके कारण रजनी के पैर और सिर पर तीर लगे थे।उसके बाद रजनी को नया जीवन मिला था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दलमा पश्चिमी रेंजर दिनेश चंद्रा ने बताया कि यह खुशी की बात है। इससे लोगों में एक अच्छा संदेश जाता है कि जब हम अपने घर के बच्चों का जन्मदिन मना सकते हैं तो वन्य प्राणी का क्यों नहीं। रजनी के जन्मदिन पर लोगों को जंगली जानवरों के प्रति जागरूक करना भी एक मुख्य उद्देश्य है। रजनी के जन्मदिन को लेकर वन विभाग यह संदेश देना चाहता है कि जानवर भी पृथ्वी के लिए महत्वपूर्ण हैं और उनका भी अपना महत्व है।

Share via
Send this to a friend