बीजेपी से एनडीए के घटक दल को हो रहा है फायदा
बीजेपी में बगावत का फायदा दूसरी पार्टियों को मिल रहा है क्यों ना फिर एनडीए मैं शामिल घटक दल आज स हो या लोजपा सभी को बीजेपी से कुछ ना कुछ फायदा ही होता दिख रहा है फिलहाल ताजा मामला की कहानी आप सुनिए लोजपा में शामिल होने के एक दिन बाद ही चतरा से एनडीए के उम्मीदवार बनाए गए जर्नादन पासवान।
झारखंड चुनाव में हो रहा पहले आप..पहले आप…पहले आप…आप …आप..
बता दें बीते कल ही जर्नादन को लोजपा की सदस्यता दिलाई गयी थी और आज उन्हें एमडीए के घटक दल लोजपा का चतरा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जनार्दन पासवान को उम्मीदवार घोषित करते हुए सिंबल और लेटर दे दिया है।
बीजेपी ने जारी किया पहली लिस्ट ! जाने कौन-कौन प्रत्याशी कहां से लड़ेंगे झारखंड विधानसभा चुनाव।
पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने चतरा विधानसभा सीट के लिए आवेदन दिया था। उनके इस आवेदन पर संसदीय बोर्ड की बैठक में जनार्दन पासवान के नाम पर सहमति बनी और उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया गया।