Sankalp Yatra Follow Up

Sankalp Yatra : राज्य के मुख्यमंत्री मोरहाबादी मैदान में बताएं शिव सोरेन कौन हैं,हेमंत कुमार सोरेन कौन हैं,दुर्गा प्रसाद सोरेन कौन हैं……बाबूलाल मरांडी

 

Sankalp Yatra : बीजेपी  प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आज संकल्प यात्रा के तीसरे दिन पथरगामा पहुंचे। गोड्डा विधानसभा क्षेत्र की संकल्प सभा को संबोधित करते हुए आज श्री मरांडी ने फिर एकबार झारखंड सरकार पर बड़ा हमला बोला।

मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री को मोरहाबादी मैदान में सभा आयोजित कर बताना चाहिए कि जालसाजी करके,नाम बदलकर गरीब आदिवासी की जमीन हड़पने वाले ये शिव सोरेन कौन हैं,हेमंत कुमार सोरेन कौन हैं,बसंत कुमार सोरेन कौन हैं,और दुर्गा प्रसाद सोरेन कौन हैं?

उन्होंने कहा अपने आप को आदिवासियों का मसीहा बताने वाले राज्य में सत्तासीन सोरेन परिवार ने राज्य में घूम घूम कर आदिवासियों की जमीन लूटी है। ऐसे में गरीबों आदिवासियों की जमीन कैसे बचेगी जब रखवाला ही लूटने में जुटा है।
उन्होंने कहा कि अब इन्हें दंडित करने का समय आ चुका है।

Sankalp Yatra : नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएँ, राजमहल लोकसभा सीट जिताएँ: बाबूलाल मरांडी

उन्होंने कहा कि ये तो कुछ नमूना है पता नहीं ईडी,सीबीआई जांच में और कितना उजागर होगा।

कहा कि यदि मुख्यमंत्री बेदाग हैं तो ईडी की पूछताछ से क्यों भाग रहे उन्हे तो डटकर मुकाबला करना चाहिए।

मरांडी ने कहा राज्य में सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार व्याप्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से भ्रष्टाचार मुक्त भारत का आह्वान किया है। उन्होंने जनता से भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ खड़ा होने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद ने विकास को रोक रखा है। परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार के खजाने को भरने केलिए सत्ता में आती हैं। उन्होंने कहा कि झामुमो,कांग्रेस ,राजद तीनो परिवारवादी पार्टियां झारखंड को लूट रही हैं। उन्होंने कहा कि ये जबतक सत्ता में रहेंगे राज्य का विकास नहीं होगा।

मरांडी ने कहा कि यह सरकार राज्य के खान,खनिज का अवैध उत्खनन करा रही क्योंकि अवैध तरीकों से वसूली हेमंत सोरेन की तिजोरी भरेगी जबकि वैध खनन का पैसा सरकार के खजाने में जाता जिससे जनता की भलाई होती।

DHANBAD: आरोप शहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज के बायो मेडिकल वेस्ट का डम्पिंग सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के पिछे

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में बालू घाट आम जनता केलिए खोल दिए गए थे लेकिन आज हेमंत सरकार अवैध तरीके से बड़े बड़े ट्रक में भरकर बालू को बिहार,और अन्य प्रदेशों में भेज रही है।
उन्होंने कहा कि जनता यदि खिलाफ में आवाज उठाती है तो उसे पकड़कर जेल में डाल दिया जाता है।
कहा कि आज पुलिस जनता की सुरक्षा में नही बल्कि उगाही में लगी है।पूछने पर पुलिस वाले बोलते हैं ऊपर तक पहुंचाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि आज राज्य में अपराधी बेलगाम है। रोज हत्या,लूट ,बलात्कार की घटनाएं हो रही। गैंग वार हो रहे लेकिन पुलिस अपराधियों को नहीं सरकार के खिलाफ बोलने वालों को पकड़ती है,सरकार के खिलाफ ट्वीट करने वालों को पकड़ती है।

Chatra: ब्राउन शुगर बेचने वाले बाप बेटे की जोड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा जिसदिन सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग पैसा लेना बंद कर देंगे किसी पदाधिकारी में हिम्मत नही जो जनता से काम के बदले पैसे मांगे।

उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों का अनाज भी लुटावा दे रही। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बरहेट में आदिम जनजाति परिवार के बीच बांटने केलिए केंद्र से मिले चावल को दलालों ने बेच दिया लेकिन मुख्यमंत्री ने कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि मुख्यमंत्री इस प्रकार की लूट में शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं सड़क , पीएम आवास,नल जल योजना का कार्य ठप्प है।

उन्होंने आह्वान किया कि राज्य की ऐसी भ्रष्ट निकम्मी राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें।

कहा कि 2024में तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है और राज्य में भी भाजपा के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via