Chatra: ब्राउन शुगर बेचने वाले बाप बेटे की जोड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Chatra: झारखण्ड पुलिस इनदिनों ब्राउन शुगर के किले को ध्वस्त करने में लगी है। रांची में ब्राउन शुगर बेचने वाले गिरोह को पकड़ने के बाद अब छात्र जिले में ब्राउन शुगर बेचने वाले बाप बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। करीब 50 लाख रुपये के ब्राउन शुगर के प्रतिबंधित खेप के साथ बाप-बेटा को गिरफ्तार किया गया है. SP राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर SDPOअविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित सदर थाना Police की स्पेशल टीम को यह कामयाबी हाँथ लगी है. तस्करों की गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के दारियातू गांव से हुई है. जहाँ से छापेमारी टीम ने शातिर तस्कर सुरेंद्र दांगी और उसके पुत्र रंजीत दांगी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हालांकि अभियान के दौरान मौके से सुरेंद्र दांगी का दूसरा पुत्र सोनू दांगी पुलिस को चक्मा देकर फरार हो गया.
पोलिस के मुताबिक गिरफ्तार तस्करों के घर से पुलिस की टीम को 458 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद हुआ है। फरार तस्कर सोनू कुमार दांगी की गिरफ्तारी को ले अभियान तेज कर दिया गया है. अभियान में ASI नईम अंसारी, मनोज कुमार पाल व ऐएसआई निर्मल कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल के जवान थे