DHANBAD: आरोप शहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज के बायो मेडिकल वेस्ट का डम्पिंग सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के पिछे
DHANBAD: आरोप शहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एसएनएमएमसीएच अस्पताल के कॉन्टेक्टर कमांडो इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फोर्स दबंगता के बल पर अस्पताल के बायो मेडिकल वेस्ट सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के पिछे कर रहे है डंप ।
अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिला अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा की धनबाद के शहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एसएनएमएमसीएच अस्पताल के कॉन्टेक्टर कमांडो इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फोर्स जो ठेका का कार्य करही है वह दबंगता और मनमानी के बल पर कार्य कर रही है अस्पताल मे चारो ओर कुडा कचरा का अंबार लगा हुआ है

मरिज हो रहे है परेशान
इस कचरे से मरिज हो रहे है परेशान फिर भी शहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एसएनएमएमसीएच अस्पताल के बायो मेडिकल वेस्ट बन रहे सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के पिछे डंप किया जा रहा है अखिर कौन अधिकारी के आदेश पर बायो मेडिकल वेस्ट सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के पिछे डंप किया जा रहा है अगर इनके पास बोयो मेडिकल वेस्ट डंप करने का आदेश है तो उसे सार्वजनिक करे
2 साल से यहाँ बायो मेडिक वेस्ट सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के पिछे डंप हो रहा है लेकीन फिर भी आज तक नही हुआ कोई कार्रवाई हो सके वजह है कन्टेक्टर कमांडो इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फोर्स एसएनएमएमसीएच अस्पताल मे जो ठेका का कार्य करही है वह दंबंगता के बल पर कार्य कर रही है इसलिए आज तक इन पर कोई कार्रवाई नही किया जाता है ।