DHANBAD NEW

DHANBAD: आरोप शहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज के बायो मेडिकल वेस्ट का डम्पिंग सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के पिछे

 

DHANBAD: आरोप शहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एसएनएमएमसीएच अस्पताल के कॉन्टेक्टर कमांडो इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फोर्स दबंगता के बल पर अस्पताल के बायो मेडिकल वेस्ट सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के पिछे कर रहे है डंप ।

अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिला अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा की धनबाद के शहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एसएनएमएमसीएच अस्पताल के कॉन्टेक्टर कमांडो इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फोर्स जो ठेका का कार्य करही है वह दबंगता और मनमानी के बल पर कार्य कर रही है अस्पताल मे चारो ओर कुडा कचरा का अंबार लगा हुआ है

DHANBAD KACHRA
कचरा 

मरिज हो रहे है परेशान

इस कचरे से मरिज हो रहे है परेशान  फिर भी शहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एसएनएमएमसीएच अस्पताल के बायो मेडिकल वेस्ट बन रहे सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के पिछे डंप किया जा रहा है अखिर कौन अधिकारी के आदेश पर बायो मेडिकल वेस्ट सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के पिछे डंप किया जा रहा है अगर इनके पास बोयो मेडिकल वेस्ट डंप करने का आदेश है तो उसे सार्वजनिक करे

2 साल से यहाँ बायो मेडिक वेस्ट सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के पिछे डंप  हो रहा है लेकीन फिर भी आज तक नही हुआ कोई कार्रवाई हो सके वजह है कन्टेक्टर कमांडो इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फोर्स एसएनएमएमसीएच अस्पताल मे जो ठेका का कार्य करही है वह दंबंगता के बल पर कार्य कर रही है इसलिए आज तक इन पर कोई कार्रवाई नही किया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via