Sankalp Yatra : नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएँ, राजमहल लोकसभा सीट जिताएँ: बाबूलाल मरांडी
Sankalp Yatra: भ्रष्टाचारी हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का लें संकल्प
Sankalp Yatra : बीजेपी की संकल्प यात्रा के दूसरे दिन राजमहल विस को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरण्डी ने हेमंत सरकार को भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई सरकार करार देते हुए कहा कि कांग्रेस, जेएमएम और राजद सभी दल मिलकर झारखंड को खोखला बना दिया है। खुले हाथ लूटने में व्यस्त हैं। प्रधानमंत्री द्वारा भेजे जा रहे पैसों का भी बंदरबाँट हो रहा है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन बरहेट से विधायक हैं किंतु इस ज़िले की स्थिति बद से बदतर है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कोविड के दौरान अनाज भेजा किंतु इसका भी बंदरबाँट हो गया। ग़रीबों के लिए भेजे जा रहे अनाजों की चोरी करने वालों पर करवाई नहीं की जा रही है क्योंकि कमीशन मुख्यमंत्री तक जाता है। पत्थर, बालू, कोयला, लोहा सब दलाल बिचौलिया बेंच रहे हैं। किंतु आदिवासियों को लीज नहीं दिया। उन्होंने आने वाले समय में भ्रष्ट हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाया।
उन्होंने कहा कि संकल्प लेना है झारखंड में विकास कार्य करना है, गरीबी, अशिक्षा, विस्थापन को दूर करना है और भ्रष्ट हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने कहा जब जब भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनी प्रदेश में विकास के कार्य तेज़ी से आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ग़रीबों की चिंता करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री को 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनायें आपके अधूरे सपनों को पूरा करेंगे। राजमहल सिट जीतकर प्रधानमंत्री के हाथो को मज़बूत करना है।
भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए परिवारवाद पार्टियों को करना होगा समाप्त
सभा को संबोधित करते हुए मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग़रीबों कि चिंता करते हैं और मुख्यमंत्री परिवार, दलाल, भ्रष्ट अफ़सरों को बचाने की चिंता करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हत्या, दुष्कर्म करने वालों पर करवाई नहीं हो रही है। क़ानून का पालन करवाने वाले पुलिसकर्मियों को हेमंत सोरेन ने दलाली, वसूली में लगा रखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि भ्रष्टाचार समाप्त करना है किंतु झारखंड में भ्रष्टाचारी ही सत्ता में बैठे हुए हैं। इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है। लोकतंत्र में परिवारवाद को हटाना है।
भाजपा की सरकार बनी तो बांग्लादेशियों को चुन चुन कर बाहर किया जाएगा, इन्हें बसाने वालों पर होगी कार्रवाई
वहीं सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि साहेबगंज पाकुड़ का डेमोग्राफ़ी बदल रहा है। इन क्षेत्रों में बांग्लादेशियों को बसाया जा रहा है। उन्होंने कह कि भाजपा की सरकार बनी तो बांग्लादेशियों को चुन चुन कर बाहर किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बसाने का कार्य किया है उन्हें जेल भेजा जाएगा।