हेमन्त सरकार -वैट घटाओ कीमत घटाओ का गूजा नारा : रामगढ़
भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले गुरुवार को रामगढ़ भाजपा कैंट मंडल ने हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन जमुनादास पेट्रोल पंप , जैन पेट्रोल पंप एवं रिलायंस पेट्रोल पंप पर किया गया । मौके पर उपस्थित मंडल प्रभारी व जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी ने बताया कि पेट्रोल- डीजल पर वैट कम नहीं करने पर हेमंत सरकार के विरोध में उतरे है।सरकार के विरोध में यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। केन्द्र सरकार तथा एनडीए नीत सरकार ने जिस प्रकार से संवेदशीलता दिखाते हुए पेट्रोल- डीजल के दाम घटाकर जनता को राहत दी। वैसी ही संवेदशीलता की उम्मीद हेमंत सरकार से थी। किंतु उनके अड़ियल रूख और जिद्दीपन के कारण झारखंड की जनता काफी निराश हुई है। झारखंड सरकार की जन विरोधी चेहरा लोगों के बीच सामने आया है। वेैट घटाते हुए किमत घटाने की हिम्मत करे हेमंत सरकार ।
इन्हे भी पढ़े :- विष्णु शर्मा मोमिरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवा मैच बूटी रांची टीम ने जीता
हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार साह ने किया, धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री ऋषिकेश सिंह ने की।भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा और हस्ताक्षर अभियान का समर्थन किया है। अपना हस्ताक्षर पेट्रोल डीजल के कीमत को कम करने के लिए किया। साथ ही हेमंत सरकार के खिलाफ नारा लगाये गये।कार्यक्रम में मंडल प्रभारी राजू चतुर्वेदी, रंजन फौजी, राजीव रंजन प्रसाद, सुशांत पांडेय,शीतल सिंह ऋषिकेश सिंह, विनोद मिश्रा,बृजेश पाठक, मिथिलेश कुमार मंडल, सुरेंद्र कुमार शर्मा,रवि गुप्ता ,चंद्रेश्वर प्रसाद, त्रिभुवन यादव, अरविंद सिंह, जय प्रकाश श्रीवातस्व, पूनम शर्मा, भानु देवी, राम मिश्रा , सौंपा गुहा ,रानी घोष, उषा देवी, चंदना गांगुली , मालिका दत्ता गौतम सोनीऔर जाहिदा सहित भारी संख्या में आम जनता ने हस्ताक्षर कर अपना विरोध जताया ।
इन्हे भी पढ़े :- कल दिन भर रतु वाले इलाके में गुल रहेगी बिजली ।