शिक्षक घरों की दीवारों पर ब्लैकबोर्ड बनाकर बच्चों को पढ़ा रहे है।
झारखंड के दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरथर के शिक्षक घरों की दीवारों पर ब्लैकबोर्ड बनाकर बच्चों को पढ़ा रहे है।
कोरोना काल में पढ़ाई को सुचारू रखने के लिए झारखंड के दुमका जिले के बनकाठी लाउडस्पीकर मॉडल की काफी सराहना हुई थी। अब इसी जिले के जरमुंडी प्रखंड में एक और अनुकरणीय पहल की गई। उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरथर के शिक्षक और अभिभावकों ने मिलकर एक उपाय तलाशा। घरों की दीवारों पर ब्लैकबोर्ड बनाकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। इस दौरान संक्रमण से बचने के लिए सारी सावाधानियां बरती जाती हैं। विशेष कक्षा में 210 बच्चे आ रहे हैं।