जमीन पर कब्जा किए जाने को लेकर खूनी झड़प.
Giridih, Dinesh.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गिरिडीह : सीसीएल की जमीन पर कब्जा करने को लेकर सोमवार को दो परिवार के बीच तलवार और धारदार हथियार के साथ हिंसक झड़प हुआ। जिसमें एक पक्ष के दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश मंडल को सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घटना गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महेशलुंडी गांव का है। सोमवार सुबह करीब नौ बजे हुए घटना के कई प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो स्थानीय लोग हिम्मत नहीं दिखाते तो एक बड़ी घटना इलाके में घट जाती।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो महेशलुंडी गांव निवासी ओमप्रकाश मंडल अपने बेटे प्रभाकर उर्फ विक्की मंडल के साथ अपने घर के बगीचे में काम करा रहे थे। इसी दौरान अरुण मंडल और सुमित मंडल तलवार और फरसा लिए ओमप्रकाश व विक्की के घर पहुंच गए। और ओमप्रकाश व विक्की मंडल पर अचानक तलवार व फरसे से ताबड़तोड़ हमला करना शुरु कर दिया। इससे ओमप्रकाश और विक्की को चोट पहुंचा। ओमप्रकाश मंडल को गंभीर चोट लगने की बात कही जा रही है। इधर तलवार व फरसे से हमला होते देख स्थानीय लोग भी बीच-बचाव के लिए आगे आएं। लेकिन अरुण मंडल और सुमित ने स्थानीय लोगों को हटने की धमकी दिया लेकिन स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए अरुण और सुमित को किसी तरह काबू में किया।
इस बीच घटना की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस को भी दिया गया। इसके बाद पुलिस पहुंची। और माहौल को शांत किया। हालांकि अरुण व सुमित मंडल के गिरफ्तारी की जानकारी लेने पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी रत्नेश ठाकुर ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। लिहाजा, यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं या फरार है। जानकारी के अनुसार सालों पहले भी सीसीएल के इसी प्लाॅट को लेकर इन दोनों परिवार के बीच खूनी झड़प की घटना हो चुकी है।



