20251120 191409

बोकारो पुलिस की बड़ी सफलता: अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, 9 बाइक बरामद

बोकारो : बोकारो जिले के बालिडीह थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने लगाम लगा दी है। पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से 9 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बोकारो के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी व मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर इस गिरोह का खुलासा किया। गिरोह का मास्टरमाइंड समशेर आलम (33 वर्ष) झारखंड-बंगाल सीमा पर सक्रिय था, जो चोरी की बाइकें पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) में अपने सहयोगी अंगद कुमार के माध्यम से खपाता था ताकि पुलिस की पकड़ से बाहर रहे।

सभी गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस का कहना है कि समशेर आलम ने एक पूरा अपराधी गिरोह तैयार कर रखा था। गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश और अन्य चोरी की बाइकों की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है।

बालिडीह थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह के धराए जाने से क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगेगा। पीड़ितों से अपील की गई है कि अगर उनकी बाइक ऊपर सूचीबद्ध नंबरों में से किसी से मिलती-जुलती है तो बालिडीह थाना से संपर्क करें।

Share via
Send this to a friend