20250930 122736

मुंबई-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट को बम की धमकी: दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी, सभी यात्री सुरक्षित

1

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E 762 को आज सुबह बम की धमकी मिली, जिसके बाद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई। लगभग 200 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को लेकर उड़ान भरने वाली यह फ्लाइट सुरक्षित लैंड कर चुकी है, और सिक्योरिटी चेक के बाद धमकी को नॉन-स्पेसिफिक करार दिया गया है।

RI Tikakaran Banner 6x4 02 page 001

सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट में सवार होने के दौरान ही सिक्योरिटी थ्रेट की सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी हो गया। एयरबस A321 नियो विमान सुबह करीब 7:53 बजे दिल्ली में लैंड हुआ, जैसा कि फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24 पर दर्ज है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) और अन्य एजेंसियों ने तुरंत चेकिंग शुरू कर दी, और प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

RI Tikakaran Banner 6x4 03 page 001

इंडिगो के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, “30 सितंबर 2025 को मुंबई से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 762 पर सिक्योरिटी थ्रेट नोटिस हुई। हमने अधिकारियों के साथ पूर्ण सहयोग किया और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी। सभी आवश्यक सिक्योरिटी चेक पूरे कर लिए गए हैं।”

RI Tikakaran Banner 6x4 01 page 001

एयरलाइन ने यात्रियों को रिफ्रेशमेंट और अपडेट उपलब्ध कराए, जबकि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी प्रोटोकॉल के तहत सभी प्रक्रियाएं फॉलो की गईं। एक अधिकारी ने बताया कि धमकी को होक्स माना जा रहा है, लेकिन आगे की जांच जारी है।

Banner Hoarding

SNSP Meternal Poster page 001

Share via
Send this to a friend