बचरा स्वर्ण जंयती स्टेडियम में बीपीएल टुर्नामेन्ट का हुआ उदघाटन.
खलारी : स्वाधीनता स्वर्ण जंयती स्टेडियम बचरा में रविवार को बचरा प्रिमियम लीग (बीपीएल) क्रिकेट टुर्नामेन्ट का उदघाटन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे पिपरवार थाना प्रभारी नितेश कुमार दुबे और विशिष्ट और विशिष्ट अतिथि मे आजसु नेता बिनोद सिंह, भाजपा नेता अजय सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजुद थे। अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फीता काटकर टुर्नामेन्ट का उदघाटन किया। पिपरवार थाना प्रभारी नितेश दुबे ने सभी खिलाड़ियो को बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अपने पंचायत और जिला सहित राज्य का नाम रोशन करने की बात कही।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!उन्होने कहा कि अनुशासन के साथ खेलने वाले खिलाड़ियो क़ा भविष्य काफी सुनहरा होता है। उदघाटन मैच प्रशासन इलेवन बनाम माईर्न्स इलेवन के बीच खेला गया,प्रशासन इलेवन की ओर से कप्तान थाना प्रभारी नितेश दुबे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, इस दौरान थाना प्रभारी श्री दुबे के 12 गेंद मे 36 रन की तबाड़तोड़ बल्लेबाजी की बदोलत प्रशासन इलेवन ने 10 ओवर मे 54 रन बनाया। जवाबी पारी मे माईर्न्स इलेवन ल्क्ष्य को प्राप्त करने के लिए आखिरी ओवर तक संघर्ष करते देखा गया और नो विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाकर मैच जीत लिया।
बल्लेबाजी के बाद थाना प्रभारी श्री दुबे ने शानदार विकेट कीपिंग कर पांच कैच लिया। संतोष कुमार को मैन ऑफ दो मैच का पुरूस्कार दिया गया। दुसरा मैच सिविल संवेदक बनाम ईएण्डएम सवेंदक के बीच खेला गया, जिसमे ईएण्डएम संवेदक ने दस ओवर मे 52 रन बनाकर ऑल आउट हो गई,जवाबी पारी में सिविल संवेदक ने बिना कोई विकेट गंवाये 53 रन बनाकर मैच को जीत लिया, मैन ऑफ दा मैच का पुरूस्कार अजय सिंह उर्फ टन्नू सिंह को दिया गया।मैच मे उदघोषक की भुमिका सोनु तिवारी ने निभाया। मौके पर काफी संख्या मे खिलाड़ी मौजुद थे।
खलारी, मो मुमताज़







